लोकसभा चुनाव: इस गांव के लोगों ने मतदान न करने का लिया फैसला, जानें क्यों
पत्थलगांव: छतीसगढ़ के रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में आने वाले जशपुर जिले के एक गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव के लिए 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के बहिष्कार का फैसला किया है। दोकडा थाना अन्तर्गत दारुपीसा गांंव के लोगों ने गांव की दोनों सरहद पर इसी आशय के बोर्ड भी लगा दिए हैं। गांंव के मुुुखिया अलेेेक्स टोप्पो ने कहा कि सड़क के अभाव में पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। सड़क व अन्य सुविधा की खातिर ग्रामीण लंबे समय से अपने जनप्रतिनिधियों से मांंग कर रहे हैं, लेकिन गांव की कोई सुध नहीं ले रहा।
मतदान का बहिष्कार करने का लिया फैसला
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों विधानसभा चुनाव में भी जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की समस्या सुलझााने का वायदा किया था, लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद यहां की बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी कर दी गई। इसी कारण ग्रामीणों ने एकजुट हो कर इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। वहीं कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने दावा किया कि दारुपीसा गांव के लोगों से चर्चा कर उनकी समस्या का जल्द ही समाधान निकाल लिया जाऐगा। गांव में सड़क, पेयजल की समस्या निवारण के लिए आचार संहिता हटते ही इस काम को सर्वोच्च प्राथमिकता से करा दिया जाऐगा।