चुनाव प्रचार के दौरान नारियल पानी पीती दिखी एक्ट्रेस, यूजर्स बोले-‘कार्यकर्ताओं के लिए भी ले लेती’
मुंबई: लंबे समय से फिल्मों से दूर उर्मिला मातोंडकर ने राजनीति में कदम रख लिया है। उर्मिला ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा है। उर्मिला मुंबई उत्तर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इन दिनों उर्मिला पार्टी के प्रचार में बिजी है। हाल ही में उर्मिला ने अपने इंस्टा पर प्रचार करते की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इस तस्वीर में उर्मीला प्रचार के वक्त नारियल पानी पीती नजर आ रही है।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया है-Beating the summer heat with Fresh Coconut Water. #AapliMumbaichiMulagi। वहीं उनकी इस तस्वीर पर कई यूजर्स ने कमेंट करने भी शुरू कर दिए है। एक यूजर ने लिखा है-‘कार्यकर्ताओं के लिए भी ले लेती’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है-ये कैसा प्रचार?।
जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा उर्मिला ने कई तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वह काफी जोरों शोरों से प्रचार करती दिख रही है। उर्मिला को ये कांग्रेस की सीट शरद पवार से मिली है।
चुनाव आयोग में दाखिल उर्मिला के हलफनामे के अनुसार, 2013-14 में मातोंडकर की आय 1.27 करोड़ रुपए थी, जो 2017-18 में दोगुने से भी ज्यादा 2.85 करोड़ रुपए हो गई।