शादी मे एक रुपया दहेज लिया
दौसा ब्युरो चिफ बी.एल लोटवाडा
हाल ही में हुए एक शादी जिसमें लड़का रेलवे में जॉब करता है जिन्होंने अपनी शादी में ₹1 लेकर समाज के लिए एक नई मिसाल पेश की है उनके इस सहारनिय कदम से समाज में दहेज प्रथा पर कमी आने की दिशा में कार्य किया है दूल्हा हजारी लाल बैरवा ग्राम ठिकरिया के रहने वाले हैं उनके इस कदम से सभी को प्रेरणा भी लेनी चाहिए