प्रियंका गांधी की नाव यात्रा शुरू, संगम तट पर की पूजा-अर्चना
प्रयागराज: कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी अपने यूपी दौरे को दौरान प्रयागराज पहुंची। यहां प्रियंका ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर गंगा पूजन किया। इसके बाद गांधी ने मंदिर के बाहर जमा कार्यकर्ताओं से मलाकात की और फिर नाव में सवार होकर रवाना हो गई।
बता दें कि प्रियंका गांधी ने आज (सोमवार) प्रयागराज से अपनी 3 दिनी गंगा यात्रा की शुरुआत नाव से की।.140 किमी लंबी यह गंगा यात्रा स्टीमर बोट के जरिए प्रयागराज के छतनाग से वाराणसी के अस्सी घाट तक होगी। वह 20 मार्च को वाराणसी पहुंचेंगी।