घरेलू झगड़े में बिस्तर पर लगाई आग, गिरफ्तार
गणेश योगी
उनियारा | नगरफोर्ट में एक व्यक्ति ने गुस्से में अपने ही घर पर बिस्तर व चारपाई जला दी। जिस पर नगरफोर्ट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बोसरिया गांव में रामकैलाश कोली ने पारिवारिक झगड़े के दौरान गुस्से में आकर अपने घर में आग लगा दी। मौके पर पुलिस को देख रामकैलाश भड़क गया तथा गाली-गलौच करने लगा।