लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा नेता और केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने 46 और उम्मीदवारों की घोषणा की
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा नेता और केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने 46 और उम्मीदवारों की घोषणा की। भाजपा दफ्तर पर उन्होंने पार्टी की पांचवीं सूची का एलान किया। भाजपा ने शनिवार को गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक के उम्मीदवारों का एलान किया।
उन्होंने बताया कि श्रीपाद नायक उत्तरी गोवा से, नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना से, जर्नादन मिश्रा रीवा, राकेश सिंह जबलपुर से चुनाव लड़ेंगे। अनुराग ठाकुर हमीरपुर से, सुरेश कश्यप शिमला, किशन कपूर कांगड़ा, निशिकांत दुने गोड्डा से चुनाव लड़ेंगे।
हजारी बाग से जयंत सिन्हा, शहडोल से हिमांद्री सिंह, वलसाड से केसी पटेल, नवसारी से सीआर पाटिल, जामनगर से पूनम मादाम, राजकोट से मोहन भाई कुंडारिया, खेड़ा से देव सिंह चौहान, वडोदरा से रंजन बेन भट्ट उम्मीदवार होंगे।
दक्षिण गोवा से नरेंद्र केशव साविलकर, दमोह प्रहलाद पटेल, होशंगाबाद से राव उदय प्रताप सिंह, मंडला से फगन सिंह कुलस्ते, जमेशदपुर से विद्युत महतो, अहमदाबाद पश्चिम से कीर्ति भाई सोलंकी को उम्मीदवार बनाया गया है।