सोनिया चौकी प्रभारी पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, कैंट थाने में मामला दर्ज
वाराणसी, सिगरा थाने की सोनिया चौकी प्रभारी महेश सिंह को शनिवार दोपहर भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़ लिया। पीडि़त की शिकायत पर टीम ने यह कार्रवाई पुलिस चौकी में ही की। आरोपित दारोगा को कैंट पुलिस को सौंपने के बाद शिवपुर इलाके में उसके घर की भी तलाशी ली गई।
कबीरचौरा में जालपा देवी मार्ग निवासी राजकुमार गुप्त की रथयात्रा चौराहे के पास कूरियर कंपनी ओवरनाइट एक्सप्रेस की फ्रेंचाइजी है। कंपनी के डिलेवरी मैन ध्रुव रंजन मुखर्जी ने पिछले साल कूरियर कंपनी को 20 लाख रुपये से ज्यादा का चूना लगा दिया। उसने चंडीगढ़, दिल्ली, कोलकाता समेत कई शहरों से आए कीमती कपड़े, साडिय़ों के पार्सल व्यापारियों को पहुंचाने की बजाय बेच दिया। पता चलने पर फ्रेंचाइजी धारक ने सिगरा थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने टरका दिया। जुलाई 2018 में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा लिखा गया। फिलहाल इसकी विवेचना सोनिया चौकी प्रभारी महेश सिंह के पास थी। राजकुमार का आरोप है कि 16 मार्च को डिलेवरी मैन ध्रुव रंजन को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद चौकी प्रभारी महेश उनसे पैसों की मांग कर रहा था। 19 मार्च को उसे मिठाई के लिए पांच सौ रुपये दिए लेकिन वह बार-बार फोन कर और पैसे मांग रहा था। परेशान होकर राजकुमार ने शुक्रवार को फोन पर डीजीपी कार्यालय शिकायत की। इसके बाद उन्हें भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी कार्यालय जाने की सलाह दी गई।