सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती को जिंदा जला डाला, हैवानियत ऐसी कि कांप जाएंगे आप
अनुज श्रीवास्तव
रोहतास हैवानियत की इस घटना को जानकर आप कांप जाएंगे। अपराधियों ने पहले तो एक युवती से सामूहिक दुष्कर्मकिया, फिर उसे वहीं पर जिंदा जला डाला। इसके बाद जब वह मर गई तो अधजले शव को बोरे में रखकर एक खेत में फेंक दिया। घटना रोहतसा के नोखा थाना क्षेत्र में हुई है। शव इतनी बुरी तरह जल गया है कि घटना के दूसरे दिन तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार नोखा के विशुनपुरा गांव के समीप एक युवती का बाेरे में बंद शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक अनुसंधान में ऐसा प्रतीत हुआ कि उसकी दुष्कर्म के बाद जलाकर हत्या की गई है।
नोखा के सर्किल इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि युवती का चेहरा पूरी तरह से जल जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि सासाराम के एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।