केन्या में सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत
माचाकोसः केन्या में माचाकोस काउंटी में बुधवार को एक बस के ट्रक से टकराने से 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। याट्टा डिवीजनल पुलिस कमांडर नजोरोगे कारांजा ने कहा कि बस को पूर्वोत्तर केन्या के मंडेरा से नेरोबी जाते समय तेजी से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे सुबह पांच बजे 11 पुरुष, दो महिला और एक बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गई।