कमला नेहरू नगर क्षेत्र में कबाड़ से भरा बाड़ा धधका, दो दमकलों ने पाया काबू
गर्वित श्रीवास्तव
जोधपुर. शहर के कमला नेहरू नगर क्षेत्र में सोमवार सुबह कबाड़ से भरे एक बाड़े में आग लग गई। वाहनों के कबाड़ में थोड़ा तेल भी मौजूद रहने के कारण आग बहुत तेजी से फैली। बाद में मौके पर पहुंची दो दमकलों करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार कमला नेहरू नगर क्षेत्र के एक खाली भूखंड पर किसी ने वाहनों के कबाड़ का बाड़ा बना रखा है। इस बाड़े में रखा कबाड़ आज सुबह यकायक धधक उठा। आग बहुत तेजी से फैली और ऊंची लपटें निकलना शुरू हो गई। इस पर क्षेत्र के लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। थोड़ी देर में दो दमकल मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया। अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आग किस कारण से लगी।