BSP की तीसरी सूची जारी, भोपाल सहित 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
भोपाल: बहुजन समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें मध्यप्रदेश की 6 सीटोंं पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने भोपाल सीट पर भी उम्मीदवार तय कर दिया है जबकि अबतक बीजेपी की ओर से भोपाल सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। अबतक बीएसपी ने प्रदेश 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पहली सूची में पार्टी ने तीन और दूसरी सूची में 9 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था।
बसपा के घोषित उम्मीदवार
दमोह -जितेंद्र खरे
होशंगाबाद -एमपी चौधरी
बैतूल – अशोक भलावी
राजगढ़ – निशा ओपी त्रिपाठी
विदिशा – गीतावली अहिरवार
भोपाल – माधव सिंह अहिरवार