पुलिस पहुंचने से पहले भागे माफिया के लोग, नदी में नष्ट की पनडुब्बी
भिंड।
आरती शर्मा
पुलिस और खनिज विभाग ने सिंध नदी से अवैध उत्खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस और खनिज ने जिले के तीन स्थानों पर सिंध नदी का सीना छलनी कर रहे लिफ्टर (पनडुब्बी) को नष्ट किया है। । हालांकि पुलिस पहुंचने से पहले ही माफिया तक कार्रवाई की भनक पहुंच गई। इससे पुलिस और खनिज विभाग का अमला सिंध नदी किनारे पहुंचा तो माफिया के लोग भाग निकले थे। पुलिस ने मौके पर नदी में मिली पनडुब्बी को आग लगाकर नष्ट किया और पनडुब्बी में उपयोग की जाने वाली मशीनरी को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर थाने ले आए हैं। पूरी कार्रवाई एसपी रूडोल्फ अल्वारेस के निर्देश पर हुई है।