श्रीलंका में सीरियल ब्लॉस्ट: सुषमा स्वराज ने कहा-स्थिति पर पूरी नजर, हेल्पलाइन नंबर जारी
नई दिल्लीः श्रीलंका में हुए कई विस्फोटों पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के साथ लगातार संपर्क में हूं। उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। वहीं भारतीय नागरिकों के लिए किसी भी तरह की मदद और जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। बता दें कि श्रीलंका में रविवार को ईस्टर प्रार्थनासभा के दौरान तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में एक साथ कई विस्फोट हुए।
इस सीरियल ब्लॉस्ट में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है व 500 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। अधिकारियों और पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता रूवन गुनासेकेरा ने बताया कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान रविवार को हुआ। उन्होंने बताया कि इनमें से एक विस्फोट कोलंबो के कोचचीकाडे के सेंट एंथनी गिरजाघर में हुआ। कटुवापितियूत्या के सेंट सेबास्टियन चर्च से किए गए एक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया, ‘‘ हमारे गिरजाघर पर बम हमला, कृपया आएं और मदद करें