बौंली— वनमहोत्सव के तहत किया पौधरोपण
टोंक- सवाई माधोपुर ब्यूरो (अजय शेखर शर्मा)
बौंली— तालुका विधिक सेवा समिति व वनविभाग रेन्ज बौली के संयुक्त तत्वावधान मे शनिवार को वनमहोत्सव कार्यक्रम न्यायालय परिसर बौली मे आयोजित किया गया। यहाँ पौधारोपण की शुरूआत श्री योगेश यादव अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बौली ने की । इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उपस्थित अन्य कार्मिकों को भी परिसर में पौधे लगा उनकी संरक्षा व सुरक्षा करने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर न्यायालय व वन विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे इसी के साथ मॉडल स्कूल बौली मे भी छात्र छात्राओ व शिक्षको नें भी पौधारोपण किया ।यहां
रेन्जर बौली ने छात्र छात्राओ को पर्यावरण संरक्षण व पौधो के महत्व की जानकारी दी। वनविभाग बौली की ओर से रेन्जर दशरथ सिंह,लक्ष्मीकांत जैमन वनपाल,केदार प्रसाद शर्मा वनपाल,सुरेश गुर्जर वनपाल,भूपेन्द्र सिॆह जादौन ,प्रहलाद सिंह ,कजोड गुर्जर ,केदार शर्मा,रामरूप गुर्जर आदि उपस्थित रहे ।।
फोटो —बौंली न्यायालय परिसर में पौधरोपण करते न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं उपस्थित वन एवं न्यायालय कार्मिक