बौंली— आश्रम को लेंगे गोद
(अजय शेखर शर्मा) ब्यूरो चीफ, टोंक -सवाईमाधोपुर
बौंली— उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम गंगवाडा स्थित वनखंडी बालाजी मंदिर परिसर में सोमवार को अरुणोदय जनकल्याण सेवा संस्था की बैठक आयोजित की गई। बैठक अध्यक्ष रामअवतार मीणा की अध्यक्षता में कर संस्था के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधारोपण करने का निर्णय लिया जिसके तहत स्थानीय बालाजी मंदिर परिसर में 21पौधे लगाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया साथ ही उक्त स्थान को आगामी 3 वर्ष हेतु संस्था द्वारा गोद लेने का निर्णय भी लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओ द्वारा पौधों की तारबंद, देखरेख, पानी डालन, मंदिर परिसर में साफ-सफाई व विकास कार्य किए जाएंगे।
इस वर्ष संस्था के कार्यक्रमों द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे भी बांधे गए थे। इससे पूर्व विगत 3 वर्ष से संस्था द्वारा वनखंडी बालाजी लाखनपुर घाटी को गोद लेकर विकसित किया गया । कल गरु पूर्णिमा के अवसर पर 16 जुलाई मंगलवार को सभी प्रमुख कार्यकर्ता द्वारा पौधे लगाए जाएंगे ।भोजन प्रसादी का आयोजन भी होगा ।इस अवसर पर मुकेश यादव, कालूराम गुर्जर ,अशोक मंडावरा ,सांवरिया ,दिलदार सेन ,संत श्री जगदीश दास (नानी)महाराज, रामविलास भगत, गोविंद भदोरिया वीर सिंह, अशोक, बनवारी सहित गंगवाड़ा व आसपास के लोग उपस्थित रहे।