
प्रजातंत्र का स्तम्भ, भारत भर के प्रभावशाली दर्शकों के लिए खास खबरों की सामग्री के लिए एक लोकप्रिय ऑनलाइन न्यूजपोर्टल है। आप ईमेल या फोन के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।
+91 7000 647 423
भोपाल। राजधानी में छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस द्वारा कई तरह के अभियान शहर में संचालित किए जा रहे हैं मगर इन अभियान का कोई असर अपराधियों पर नहीं पड़ता दिख रहा है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोजाना कहीं ना कहीं छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं, और इन मामलो पर अभी तक पुलिस लगाम लगाने में सफल नहीं हो पाई हैं। ऐसा हि एक और ताजा मामला है सोमवार का जहां शहर में चलने वाली निजी सिटी बस में एक महिला को बस के कंडक्टर ने अश्लील इशारे कर छेड़छाड़ करने लगा। जब महिला के सब्र का बांध टूटा तो महिला ने शर्म और हया को पीछे छोड़ते हुए बस के अंदर ही उस कंडक्टर की जोरदार पिटाई कर दी।
राजधानी भोपाल में प्राइवेट ऑपरेटर द्वारा चलने वाली सिटी बसों में रोजाना इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं और आए दिन बस चालक और कंडक्टर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। इस तरह के मामले करोंद चौराहे से भोपाल टॉकीज तक चलने वाली सिटी बसों में ज्यादा देखने को मिलते हैं मगर फिर भी प्रशासन इन बस के कंडक्टर और ड्राइवरों पर कोई कार्रवाई नहीं करता।
Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.
Today 249
Week 747
Month 836
All 836
Currently are 142 guests and no members online